Question :

संज्ञा की द्विरुक्ति हो, तो उनके बीच कौन-सा चिह्र रहता है?


A) अवतरण
B) योजक
C) कोष्ठक
D) निर्देशक

Answer : B

Description :


संज्ञा की द्विरुक्ति हो, तो उनके बीच योजन (-) चिह्र लगता है, जैसे – माता-पिता, राष्ट्र-भक्ति, लाभ-हानि।

 

नाम चिह्र

अवतरण या उद्धरण – (“ ”),(‘ ‘)

कोष्ठक – ()/[]/{}

निर्देशक (डैश) – (-)


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

 

देशभर के दलित अब बेरोजगार नहीं रहेंगे।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है?


A) सभा
B) कक्षा
C) भीड़
D) दौड़

View Answer

Related Questions - 3


बुढापा एक प्रकार का अभिशाप है।’ रेखांकित शब्द की संज्ञा-


A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘हिमालय’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘हरियाली’ है-


A) जातिवाचक संज्ञा
B) समूहवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) विशेषण

View Answer