Question :

संज्ञा की द्विरुक्ति हो, तो उनके बीच कौन-सा चिह्र रहता है?


A) अवतरण
B) योजक
C) कोष्ठक
D) निर्देशक

Answer : B

Description :


संज्ञा की द्विरुक्ति हो, तो उनके बीच योजन (-) चिह्र लगता है, जैसे – माता-पिता, राष्ट्र-भक्ति, लाभ-हानि।

 

नाम चिह्र

अवतरण या उद्धरण – (“ ”),(‘ ‘)

कोष्ठक – ()/[]/{}

निर्देशक (डैश) – (-)


Related Questions - 1


दिए गए प्रश्न में संज्ञा शब्द पहचानिए।


A) मीठा
B) मधूर
C) चतुर
D) चातुई

View Answer

Related Questions - 2


‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।


A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन

View Answer

Related Questions - 3


वह यौवन में परिश्रम करता रहा। वाक्य में रेखांकित पद है।


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) क्रिया विशेषण
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


संज्ञाओं के साथ आने वाली विभक्तियों को क्या कहा जाता है?


A) संश्लिष्ट
B) विश्लिष्ट
C) श्लिष्ट
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए।

 

उसका सारा सौंदर्य उसकी ______________ में है।


A) आँखों
B) बालों
C) हँसी
D) मुखमंडल

View Answer