Question :

हिन्दी में शब्दों का लिंग-निर्धारण किसके आधार पर होता है?

 

निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प को चिह्रित कीजिए।


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) सर्वनाम

Answer : A

Description :


हिन्दी में शब्दों के लिंग-निर्धारण संज्ञा के आधार पर होता है, जबकि शेष विकल्प-

 

विशेषण से – अच्छा-अच्छाई, गर्म-गर्मी (गरमी)।

क्रिया से – मारना-मार, लिखना-लेख, खेलना-खेल।

सर्वनाम से – निज-निजता, अपना-अपनापन, सर्व-सर्वस्य।

उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


दिए गए प्रश्न में संज्ञा शब्द पहचानिए।


A) मीठा
B) मधूर
C) चतुर
D) चातुई

View Answer

Related Questions - 2


‘गाय’ कौन-सी संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) द्रव्यवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं है?


A) सभा
B) कक्षा
C) भीड़
D) दौड़

View Answer

Related Questions - 4


‘राष्ट्र’ की भाववाचक संज्ञा है-

 


A) राष्ट्री
B) राष्ट्रीय
C) राष्ट्रीय
D) राष्ट्रीयता

View Answer

Related Questions - 5


‘शूर’ की भाववाचक संज्ञा क्या है?


A) शौर्य
B) शूरपन
C) शौर्यता
D) शूरवीरता

View Answer