Question :

अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा है-


A) चोट
B) नेत्र
C) निशाना
D) जवाब

Answer : C

Description :


अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा निशाना है, जबकि चोट के लिए ‘गम्भीर’ नेत्र के लिए ‘सुन्दर’ तथा जवाब के लिए ‘अच्छा’ उपयुक्त संज्ञा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए।


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer

Related Questions - 2


बुढापा एक प्रकार का अभिशाप है।’ रेखांकित शब्द की संज्ञा-


A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 3


संज्ञाओं के साथ आने वाली विभक्तियों को क्या कहा जाता है?


A) संश्लिष्ट
B) विश्लिष्ट
C) श्लिष्ट
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैं-


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


शब्द-प्रकार के आधार पर मनुष्यता शब्दों का कौन-सा भेद है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) प्रेरणार्थक

View Answer