Question :

इनमें से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है।


A) मनाही
B) विद्वता
C) सोना
D) खुशी

Answer : C

Description :


सोना भाववाचक संज्ञा नहीं है, यह जातिवाचक संज्ञा है, जबकि शेष विकल्प – मनाही, विद्वता, खुशी भाववाचक संज्ञा हैं।


Related Questions - 1


‘मीठा’ की भाववाचक संज्ञा होगी-


A) मिठाई
B) मिठास
C) मीठी
D) मधुर

View Answer

Related Questions - 2


‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-


A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए।


A) आसमानी
B) नियमित
C) पाश्चात्य
D) अनुशासन

View Answer

Related Questions - 4


अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए प्रश्न में भाववाचक संज्ञा पहचानिए।


A) बंधुत्व
B) क्षत्रिय
C) पुरुष
D) प्रभु

View Answer