Question :

निम्नलिखित वाक्य में क्रियार्थक संज्ञा क्या है?

 

‘मंत्रीजी के ठहरने की व्यवस्था कीजिए।’


A) मंत्रीजी
B) ठहरने
C) व्यवस्था
D) कीजिये

Answer : B

Description :


उपर्युक्त वाक्य में ठहरने क्रियार्थक संज्ञा है। वह संज्ञा जो किसी कार्य या क्रिया का भी अर्थ देती हो, उसे क्रियार्थक संज्ञा कहते हैं, जैसे – मंत्रीजी के ठहरने की व्यवस्था कीजिए।


Related Questions - 1


नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए।

 

उसका सारा सौंदर्य उसकी ______________ में है।


A) आँखों
B) बालों
C) हँसी
D) मुखमंडल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा के रुप में क्या प्रयोग किया गया है? “वह इनमें से एक को जानता है।”


A) है
B) वह
C) इनमें
D) एक

View Answer

Related Questions - 3


आपका घर जिस शहर में है, उस शहर का नाम संज्ञा का कौन-सा भेद सूचित करता है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) समूहवाचक
D) भाववाचक

View Answer

Related Questions - 4


बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल।

रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल।।

 

रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में, ‘बड़े’ शब्द का प्रयोग जिस रुप में हुआ है, वह है-


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


संज्ञा पहचानिए।


A) सुंदर
B) सौंदर्य
C) निर्बल
D) निपुण

View Answer