Question :

निम्नलिखित वाक्य में क्रियार्थक संज्ञा क्या है?

 

‘मंत्रीजी के ठहरने की व्यवस्था कीजिए।’


A) मंत्रीजी
B) ठहरने
C) व्यवस्था
D) कीजिये

Answer : B

Description :


उपर्युक्त वाक्य में ठहरने क्रियार्थक संज्ञा है। वह संज्ञा जो किसी कार्य या क्रिया का भी अर्थ देती हो, उसे क्रियार्थक संज्ञा कहते हैं, जैसे – मंत्रीजी के ठहरने की व्यवस्था कीजिए।


Related Questions - 1


‘गरीबों की सहायता करो।’ “गरीब” शब्द क्या है?


A) विशेषण
B) विशेष्य
C) जातिवाचक संज्ञा
D) भाववाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 3


संज्ञाओं के साथ आने वाली विभक्तियों को क्या कहा जाता है?


A) संश्लिष्ट
B) विश्लिष्ट
C) श्लिष्ट
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए।

 

उसका सारा सौंदर्य उसकी ______________ में है।


A) आँखों
B) बालों
C) हँसी
D) मुखमंडल

View Answer

Related Questions - 5


‘राष्ट्र’ की भाववाचक संज्ञा है-

 


A) राष्ट्री
B) राष्ट्रीय
C) राष्ट्रीय
D) राष्ट्रीयता

View Answer