Question :

‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-


A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि

Answer : B

Description :


गुण-दोष भाववाचक संज्ञा के अन्तर्गत आते हैं, जबकि पशु-पक्षी, दिशाएँ, आभूषण आदि जातिवाचक संज्ञा के अन्तर्गत आते हैं।


Related Questions - 1


बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल।

रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल।।

 

रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में, ‘बड़े’ शब्द का प्रयोग जिस रुप में हुआ है, वह है-


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया-विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


समूहार्थक शब्द चिह्रित कीजिए।


A) पुरुष
B) स्त्री
C) मनुष्य
D) भीड़

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए प्रश्न में संज्ञा शब्द पहचानिए।


A) मीठा
B) मधूर
C) चतुर
D) चातुई

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से क्या व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है?


A) कौआ
B) होली
C) हिमालय
D) पूर्व

View Answer

Related Questions - 5


अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer