Question :

‘स्त्रीत्व’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?


A) जातिवाचक संज्ञा
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

Answer : C

Description :


‘स्त्रीत्व’ शब्द में भाववाचक संज्ञा है।

जैसे – स्त्री-स्त्रीत्व, पुरुष-पुरुषत्व।

व्यक्तिवाचक – रामायण, जम्मू, यमुना।

जातिवाचक – मोबाइल, पुस्तक, ट्रक, बगीचा, स्कूल।

द्रव्यवाचक – सोना, चाँदी, तेल, धुआँ, ऑक्सीजन।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) भारत
B) लड़का
C) मित्रता
D) पेड़

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) दिल्ली
B) लड़का
C) मोहन
D) बीमारी

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए प्रश्न में संज्ञा शब्द पहचानिए।


A) मीठा
B) मधूर
C) चतुर
D) चातुई

View Answer

Related Questions - 4


जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैं-


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हैं। रेखांकित पदबंध है-


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

View Answer