Question :

पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हैं। रेखांकित पदबंध है-


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हें रेखांकित पदबंध संज्ञा है।

 

विशेषण – बड़ा, काला, अच्छा, बुरा।

 

क्रिया – रोया, खेलना, जाना, आता।

 

क्रिया–विशेषण – वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया और ‘धीरे-धीरे’ उसकी विशेषता है। अतः ‘धीरे-धीरे’ क्रिया विशेषण है।


Related Questions - 1


दिए गए प्रश्न में भाववाचक संज्ञा पहचानिए।


A) बंधुत्व
B) क्षत्रिय
C) पुरुष
D) प्रभु

View Answer

Related Questions - 2


‘राष्ट्र’ की भाववाचक संज्ञा है-

 


A) राष्ट्री
B) राष्ट्रीय
C) राष्ट्रीय
D) राष्ट्रीयता

View Answer

Related Questions - 3


बाप का संबंधवाचक संज्ञा रुप होगा-


A) बापा
B) बापती
C) बपौता
D) बपौती

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है?


A) शत्रुता
B) वीर
C) मनुष्य
D) गुरु

View Answer

Related Questions - 5


भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती है?


A) चार प्रकार के
B) तीन प्रकार के
C) पाँच प्रकार के
D) छह प्रकार के

View Answer