Question :

पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हैं। रेखांकित पदबंध है-


A) संज्ञा
B) विशेषण
C) क्रिया
D) क्रिया-विशेषण

Answer : A

Description :


पुरस्कार पाने वालों में कुछ हमारे विद्यालय के छात्र हें रेखांकित पदबंध संज्ञा है।

 

विशेषण – बड़ा, काला, अच्छा, बुरा।

 

क्रिया – रोया, खेलना, जाना, आता।

 

क्रिया–विशेषण – वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में ‘चलता’ क्रिया और ‘धीरे-धीरे’ उसकी विशेषता है। अतः ‘धीरे-धीरे’ क्रिया विशेषण है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से क्या व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है?


A) कौआ
B) होली
C) हिमालय
D) पूर्व

View Answer

Related Questions - 2


जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैं-


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 3


वह यौवन में परिश्रम करता रहा। वाक्य में रेखांकित पद है।


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) क्रिया विशेषण
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 4


‘रहीम’ किस तरह की संज्ञा है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।


A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 5


‘बाजार’ से किस संज्ञा का बोध होता है?


A) भाववाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक

View Answer