Question :

इनमें से भाववाचक संज्ञा है-


A) तप
B) तीर
C) भरत
D) चिन्ता

Answer : D

Description :


जिस शब्द में किसी वस्तु अथवा व्यक्ति के गुण, दशा, भाव, धर्म, स्वभाव इत्यादि का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं, जैसे – दया, क्रोध, चिन्ता, ममत्व, मनुष्यता, लड़कपन।


Related Questions - 1


सूची-I में दिए गए संज्ञा को सूची-II में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-I सूची-II
 (a) जुलाई  (i) व्यक्तिवाचक
 (b) मैना  (ii) जातिवाचक
 (c) कुंज  (iii) द्रव्यवाचक
 (d) पानी  (iv) समूहवाचक

A) a – (iii), b – (iv), c – (i), d – (ii)
B) a – (iv), b – (iii), c – (ii), d – (i)
C) a – (ii), b – (i), c – (iii), d – (iv)
D) a – (i), b – (ii), c – (iv), d – (iii)

View Answer

Related Questions - 2


‘राज्यपाल’ में कौन-सा संज्ञा है-


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है?


A) खटाई
B) मिठाई
C) दूध
D) ठण्ड

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन-सी है?


A) शत्रुता
B) वीर
C) मनुष्य
D) गुरु

View Answer

Related Questions - 5


जातिवाचक संज्ञा बताइए-


A) लड़का
B) सेना
C) श्याम
D) दुःख

View Answer