Question :

‘गाय’ कौन-सी संज्ञा है?


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) द्रव्यवाचक

Answer : B

Description :


गाय ‘जातिवाचक संज्ञा’ है, शेष विकल्प-

 

व्यक्तिवाचक – मोहन, यमुना, भारत।

भाववाचक – क्रोध, मिठास, कालिमा।

द्रव्यवाचक – धुआँ, ऊन, लोहा, ताँबा।


Related Questions - 1


‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।


A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए प्रश्न में भाववाचक संज्ञा पहचानिए।


A) बंधुत्व
B) क्षत्रिय
C) पुरुष
D) प्रभु

View Answer

Related Questions - 3


बाप का संबंधवाचक संज्ञा रुप होगा-


A) बापा
B) बापती
C) बपौता
D) बपौती

View Answer

Related Questions - 4


‘भाववाचक संज्ञा’ के अन्तर्गत आते हैं-


A) पशु-पक्षी आदि
B) गुण-दोष आदि
C) दिशाएँ आदि
D) आभूषण आदि

View Answer

Related Questions - 5


‘राज्यपाल’ में कौन-सा संज्ञा है-


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक

View Answer