Question :

‘संसद’ शब्द में संज्ञा है।


A) समूहवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक

Answer : A

Description :


‘संसद’ शब्द में समूहवाचक संज्ञा है, जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति, एक ही पदार्थ का वाचक न होकर समूह/समुदाय का वाचक हो।

जैसे – कुंज, मेला, गुच्छा, ढ़ेर।

भाववाचक – बहाव, गढ़न्त, मानवता, ममत्व।

जातिवाचक – वीर, विद्धान, ठग, छात्र, पक्षी।

व्यक्तिवाचक – ईद, सतपुड़ा, भारत, चैत।


Related Questions - 1


संज्ञा पहचानिए।


A) सुंदर
B) सौंदर्य
C) निर्बल
D) निपुण

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा के रुप में क्या प्रयोग किया गया है? “वह इनमें से एक को जानता है।”


A) है
B) वह
C) इनमें
D) एक

View Answer

Related Questions - 3


संज्ञा का प्रकार नहीं है-


A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) देशवाचक
D) भाववाचक

View Answer

Related Questions - 4


‘मना’ की भाववाचक संज्ञा क्या है?


A) मनाही
B) बनसा
C) मानस
D) मन

View Answer

Related Questions - 5


‘मीठा’ की भाववाचक संज्ञा होगी-


A) मिठाई
B) मिठास
C) मीठी
D) मधुर

View Answer