Question :

‘संसद’ शब्द में संज्ञा है।


A) समूहवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) व्यक्तिवाचक

Answer : A

Description :


‘संसद’ शब्द में समूहवाचक संज्ञा है, जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति, एक ही पदार्थ का वाचक न होकर समूह/समुदाय का वाचक हो।

जैसे – कुंज, मेला, गुच्छा, ढ़ेर।

भाववाचक – बहाव, गढ़न्त, मानवता, ममत्व।

जातिवाचक – वीर, विद्धान, ठग, छात्र, पक्षी।

व्यक्तिवाचक – ईद, सतपुड़ा, भारत, चैत।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) दिल्ली
B) लड़का
C) मोहन
D) बीमारी

View Answer

Related Questions - 2


क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रुप में रहती है?


A) बहुवाचन पुल्लिंग
B) एकवचन पुल्लिंग
C) एकवचन स्त्रीलिंग
D) बहुवाचन स्त्रीलिंग

View Answer

Related Questions - 3


‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) पदार्थवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) भाववाचक
D) जातिवाचक

View Answer

Related Questions - 4


शब्द-प्रकार के आधार पर मनुष्यता शब्दों का कौन-सा भेद है?


A) गुणवाचक विशेषण
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) प्रेरणार्थक

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सी संज्ञा दर्शाता है?

 

‘इतिहास में कई चन्द्रगुप्त मिलते हैं।’


A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) क्रियार्थक
D) जातिवाचक

View Answer