Question :

कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?


A) मिठाई
B) मीठी
C) मिठास
D) मीठा

Answer : C

Description :


मिठास भाववाचक संज्ञा है, जैसे – नेहा की आवाज में बहुत मिठास है। यहाँ मिठास शब्द से आवाज मीठी होने का भाव बोध हो रहा है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है?


A) गाय
B) पहाड़
C) यमुना
D) आम

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से भाववाचक संज्ञा है-


A) तप
B) तीर
C) भरत
D) चिन्ता

View Answer

Related Questions - 3


बुढापा एक प्रकार का अभिशाप है।’ रेखांकित शब्द की संज्ञा-


A) जातिवाचक
B) भाववाचक
C) व्यक्तिवाचक
D) समूहवाचक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित किये हुए भाग में कौन-सा पदबंध है?

 

देशभर के दलित अब बेरोजगार नहीं रहेंगे।”


A) क्रिया-विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया

View Answer

Related Questions - 5


‘कालिमा’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण ____________से बना है।


A) काल
B) लालिमा
C) काला
D) कालापन

View Answer