Question :

‘हरियाली’ है-


A) जातिवाचक संज्ञा
B) समूहवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) विशेषण

Answer : C

Description :


हरियाली भाववाचक संज्ञा है, शेष विकल्प-

जातिवाचक – घोड़ा, फूल, मनुष्य, वृक्ष।

समूहवाचक – परिवार, कक्षा, सेना, पुलिस।

विशेषण – अच्छा लड़का, तीन पुस्तके, नई कलम।


Related Questions - 1


‘दासत्व’ किस प्रकार की संज्ञा है?


A) पदार्थवाचक
B) व्यक्तिवाचक
C) भाववाचक
D) जातिवाचक

View Answer

Related Questions - 2


क्रियार्थक संज्ञा सदा किस रुप में रहती है?


A) बहुवाचन पुल्लिंग
B) एकवचन पुल्लिंग
C) एकवचन स्त्रीलिंग
D) बहुवाचन स्त्रीलिंग

View Answer

Related Questions - 3


नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए।

 

उसका सारा सौंदर्य उसकी ______________ में है।


A) आँखों
B) बालों
C) हँसी
D) मुखमंडल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य में क्रियार्थक संज्ञा क्या है?

 

‘मंत्रीजी के ठहरने की व्यवस्था कीजिए।’


A) मंत्रीजी
B) ठहरने
C) व्यवस्था
D) कीजिये

View Answer

Related Questions - 5


बड़े बड़ाई ना करें, बड़े न बोले बोल।

रहिमन हीरा कब कहै, लाख टके का मोल।।

 

रहीम द्वारा लिखित इन पंक्तियों में, ‘बड़े’ शब्द का प्रयोग जिस रुप में हुआ है, वह है-


A) विशेषण
B) संज्ञा
C) सर्वनाम
D) क्रिया-विशेषण

View Answer