Question :

‘हरियाली’ है-


A) जातिवाचक संज्ञा
B) समूहवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) विशेषण

Answer : C

Description :


हरियाली भाववाचक संज्ञा है, शेष विकल्प-

जातिवाचक – घोड़ा, फूल, मनुष्य, वृक्ष।

समूहवाचक – परिवार, कक्षा, सेना, पुलिस।

विशेषण – अच्छा लड़का, तीन पुस्तके, नई कलम।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?


A) राम, रामचरितमानस, गंगा
B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
D) ममात, वकील, पुस्तक

View Answer

Related Questions - 2


अचूक विशेषण के साथ उपयुक्त संज्ञा है-


A) चोट
B) नेत्र
C) निशाना
D) जवाब

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा के रुप में क्या प्रयोग किया गया है? “वह इनमें से एक को जानता है।”


A) है
B) वह
C) इनमें
D) एक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) भारत
B) लड़का
C) मित्रता
D) पेड़

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है?


A) मिठाई
B) मीठी
C) मिठास
D) मीठा

View Answer