Question :
A) जातिवाचक संज्ञा
B) समूहवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) विशेषण
Answer : C
‘हरियाली’ है-
A) जातिवाचक संज्ञा
B) समूहवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) विशेषण
Answer : C
Description :
हरियाली भाववाचक संज्ञा है, शेष विकल्प-
जातिवाचक – घोड़ा, फूल, मनुष्य, वृक्ष।
समूहवाचक – परिवार, कक्षा, सेना, पुलिस।
विशेषण – अच्छा लड़का, तीन पुस्तके, नई कलम।
Related Questions - 1
‘वैधव्य’ एक भाववाचक संज्ञा है, जो कि विशेषण _____________ से बना है।
A) वैध
B) वैधानिक
C) विधवा
D) विवाह
Related Questions - 3
सूची-I में दिए गए संज्ञा को सूची-II में दिए गए संज्ञा के भेद से सुमेलित कीजिए तथा विकल्पों में से सही उत्तर चुनिएः
सूची-I | सूची-II |
(a) जुलाई | (i) व्यक्तिवाचक |
(b) मैना | (ii) जातिवाचक |
(c) कुंज | (iii) द्रव्यवाचक |
(d) पानी | (iv) समूहवाचक |
A) a – (iii), b – (iv), c – (i), d – (ii)
B) a – (iv), b – (iii), c – (ii), d – (i)
C) a – (ii), b – (i), c – (iii), d – (iv)
D) a – (i), b – (ii), c – (iv), d – (iii)
Related Questions - 4
समुद्रगुप्त ‘भारत का नेपोलियन’ था। यहाँ नेपोलियन किस प्रकार की संज्ञा का उदाहरण है?
A) व्यक्तिवाचक
B) जातिवाचक
C) भाववाचक
D) समूहवाचक
Related Questions - 5
निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञाएँ हैं?
A) राम, रामचरितमानस, गंगा
B) कृष्ण, कामायनी, मिठास
C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा
D) ममात, वकील, पुस्तक