Question :

‘रहीम’ किस तरह की संज्ञा है? नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प का चयन कीजिए।


A) व्यक्तिवाचक
B) भाववाचक
C) जातिवाचक
D) समूहवाचक

Answer : A

Description :


‘रहीम’ व्यक्तिवाचक संज्ञा है।

 

व्यक्तिवाचक – राम, केला, भारत।

जातिवाचक – पंडित, मित्र, दास।

भाववाचक – अपनापन, निजत्व, दौड़।

समूहवाचक – सभा, दल, गिरोह।


Related Questions - 1


संज्ञा की द्विरुक्ति हो, तो उनके बीच कौन-सा चिह्र रहता है?


A) अवतरण
B) योजक
C) कोष्ठक
D) निर्देशक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा है?


A) खटाई
B) मिठाई
C) दूध
D) ठण्ड

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा के रुप में क्या प्रयोग किया गया है? “वह इनमें से एक को जानता है।”


A) है
B) वह
C) इनमें
D) एक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य में क्रियार्थक संज्ञा क्या है?

 

‘मंत्रीजी के ठहरने की व्यवस्था कीजिए।’


A) मंत्रीजी
B) ठहरने
C) व्यवस्था
D) कीजिये

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है?


A) मिठाई
B) चतुराई
C) लड़ाई
D) उतराई

View Answer