Question :

‘सुन्दरता’ में संज्ञा है-


A) व्यक्तिवाचक
B) समूहवाचक
C) जातिवाचक
D) भाववाचक

Answer : D

Description :


‘सुन्दरता’ में भाववाचक संज्ञा है, जो ‘सुन्दर’ विशेषण शब्द से बनी है।

समूहवाचक – दल, टुकड़ी, कक्षा, सभा।

जातिवाचक – गाँव, टी.वी., कार, शहर।

भाववाचक – समीपता, निकटता, धीरता।


Related Questions - 1


भाववाचक संज्ञा कितने प्रकार के शब्दों से बनती है?


A) चार प्रकार के
B) तीन प्रकार के
C) पाँच प्रकार के
D) छह प्रकार के

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) भारत
B) लड़का
C) मित्रता
D) पेड़

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य में संज्ञा पदबंध क्या है?

 

सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कार मिलेगा।


A) पुरस्कार मिलेगा।
B) सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों
C) सभी प्रश्नों के उत्तर
D) बच्चों को

View Answer

Related Questions - 4


‘मीठा’ की भाववाचक संज्ञा होगी-


A) मिठाई
B) मिठास
C) मीठी
D) मधुर

View Answer

Related Questions - 5


जिस संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो उन्हें कहते हैं-


A) व्यक्तिवाचक संज्ञा
B) जातिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) द्रव्यवाचक संज्ञा

View Answer