Question :

नीचे लिखे वाक्य के खाली स्थान को भाववाचक संज्ञा से पूरा कीजिए।

 

उसका सारा सौंदर्य उसकी ______________ में है।


A) आँखों
B) बालों
C) हँसी
D) मुखमंडल

Answer : C

Description :


उपर्युक्त वाक्य के खाली स्थान में हँसी शब्द का प्रयोग होगा। हँसी भाववाचक संज्ञा है, जो कि हँसाना ‘क्रिया’ से बना है, शेष विकल्प असंगत हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?


A) भारत
B) लड़का
C) मित्रता
D) पेड़

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से क्या व्यक्तिवाचक संज्ञा नहीं है?


A) कौआ
B) होली
C) हिमालय
D) पूर्व

View Answer

Related Questions - 3


‘मीठा’ की भाववाचक संज्ञा होगी-


A) मिठाई
B) मिठास
C) मीठी
D) मधुर

View Answer

Related Questions - 4


‘समिति’ शब्द हिन्दी व्याकरण के अनुसार ‘संज्ञा’ के भेदों की किस श्रेणी में आता है?


A) समूहवाचक संज्ञा
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा
C) भाववाचक संज्ञा
D) जातिवाचक संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में संज्ञा शब्द है-


A) गंगा
B) पुराना
C) नीला
D) मोटा

View Answer