Question :
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
Description :
निशा-निशाचर समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है, क्योंकि निशा - ‘रात’ का और निशाचर - ‘राक्षस’ का समानार्थी है। शेष विकल्प – सुमन-पुष्प, चारपाई-खटिया और पाठशाला-विद्यालय इत्यादि समानार्थी शब्द है।
Related Questions - 1
‘ कढ़ाई ’ और ‘ कढ़ाही ’ का अर्थ है-
A) सिलाई और लोहे का बर्तन
B) किसीदाकारी और टिन का बर्तन
C) कसीदाकारी और लोहे का बर्तन
D) कासीदाकारी और पीतल के बर्तन
Related Questions - 2
“अनिष्ट” का अर्थ ______________ होता है परन्तु “अनिष्ठ” का अर्थ निष्ठाहीन होता है। ये समरुपी भिन्नर्थक शब्द हैं।
A) हानि
B) गुस्सा
C) निर्भय
D) प्रलोभन
Related Questions - 3
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) पाणि-पानी
B) फल-फाल
C) पास-निकट
D) प्रहार-परिहार
Related Questions - 4
शब्द-युग्म ‘पर्यन्त-पर्यंक’ के सही अर्थ भेद का चयन कीजिए।
A) तड़-कीचड़
B) तक-पलंग
C) पयप्ति-पलंग
D) समग्र-पीड़क
Related Questions - 5
दो पर्याय, दो विपरीतार्थक या दो सार्थक-निरर्थक का मेल कहलाता है।
A) पुनरुक्त
B) शब्द-युग्म
C) समास
D) संधि