Question :
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
Description :
निशा-निशाचर समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है, क्योंकि निशा - ‘रात’ का और निशाचर - ‘राक्षस’ का समानार्थी है। शेष विकल्प – सुमन-पुष्प, चारपाई-खटिया और पाठशाला-विद्यालय इत्यादि समानार्थी शब्द है।
Related Questions - 1
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘असन-आसन्न’
A) सीट-भोजन
B) वस्त्र-भोजन
C) भोजन-निकट
D) आसान-आराम
Related Questions - 2
निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चरित नहीं है, चयन कीजिए।
A) अभिमान-अभियान
B) अरबी-अरवी
C) अवधि-अवधी
D) मूल्य-अमूल्य
Related Questions - 3
श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द के जोड़े को पहचानिएः
A) अपेक्षा-उपेक्षा
B) संसार-जगत
C) शाम-संध्या
D) दिन-दिवस
Related Questions - 4
नीचे दिए गए शब्दों के अर्थ बताइए-
‘ असाध्य ’ और ‘ असाधु ’
A) आसान और दुष्ट
B) कठिन और डूष्ट
C) कठिन और दूष्ट
D) कठिन और दूष्ट
Related Questions - 5
“अब्ज” का अर्थ कमल होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “अब्द” का अर्थ __________ होता है।
A) रुप
B) अवयव
C) बादल
D) आवाज़