Question :
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
Description :
निशा-निशाचर समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है, क्योंकि निशा - ‘रात’ का और निशाचर - ‘राक्षस’ का समानार्थी है। शेष विकल्प – सुमन-पुष्प, चारपाई-खटिया और पाठशाला-विद्यालय इत्यादि समानार्थी शब्द है।
Related Questions - 1
‘ इति ’ और ‘ ईति ’ का अरथ क्या होगा?
A) समाप्ति और आपदा
B) सिद्ध और सार्थक
C) पूर्ण और खुशहाली
D) आशा और निराशा
Related Questions - 2
‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-
A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा
Related Questions - 3
“वादी-बादी” शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
A) गरिष्ठ भोजन-वक्ता
B) वक्ता-गरिष्ठ भोजन
C) वक्ता-अर्जीण
D) गरिष्ठ भोजन-श्रोता
Related Questions - 4
‘गूँधना’ और ‘गूथना’ का अर्थ है-
A) चोटी बनाना और भिड़ना
B) सानना और पिरोना
C) भिड़ना और लिपटना
D) पिरोना और आटा सानना
Related Questions - 5
‘ अवली ’ और ‘ आविल ’ का अर्थ है-
A) भंवरा और जल
B) नदी और गंदा
C) पंक्ति और मित्र
D) पंक्ति और गंदा