Question :

समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।


A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय

Answer : B

Description :


निशा-निशाचर समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है, क्योंकि निशा - ‘रात’ का और निशाचर - ‘राक्षस’ का समानार्थी है। शेष विकल्प – सुमन-पुष्प, चारपाई-खटिया और पाठशाला-विद्यालय इत्यादि समानार्थी शब्द है।


Related Questions - 1


‘ अवरोध ’ और ‘ अविरोध ’ का अर्थ बताओं?


A) रोक और मिस्त्री
B) रोक और मैत्रि
C) रोक और मैत्री
D) रोक और मित्री

View Answer

Related Questions - 2


बहु और बहू का अर्थ है-


A) पुत्रवधू और अत्यधिक
B) बेटा और बहू
C) कम और अधिक
D) अत्यधिक और पुत्रवधू

View Answer

Related Questions - 3


‘ व्रत ’ और ‘ वृत्त ’ का अर्थ है-


A) त्रिभुज और घेरा
B) सुंदर और कुरुप
C) गोला और उपवास
D) उपवास और घेरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न शब्द-युग्म के सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।

 

‘मणि-मणी’


A) रत्न-आग
B) आग-साँप
C) रत्न-साँप
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से किस विकल्प में एक जातीय शब्द-युग्म आते हैं?


A) रहन-सहन
B) सुबह-शाम
C) इधर-उधर
D) लाभ-हानि

View Answer