Question :
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है।
A) सुमन-पुष्प
B) निशा-निशाचर
C) चारपाई-खटिया
D) पाठशाला-विद्यालय
Answer : B
Description :
निशा-निशाचर समानार्थी शब्द की जोड़ी नहीं है, क्योंकि निशा - ‘रात’ का और निशाचर - ‘राक्षस’ का समानार्थी है। शेष विकल्प – सुमन-पुष्प, चारपाई-खटिया और पाठशाला-विद्यालय इत्यादि समानार्थी शब्द है।
Related Questions - 1
“कृति” का अर्थ रचना होता है, परन्तु इसके समरुपी शब्द “कृती” का अर्थ ________________ होता है।
A) रचनाकार
B) कपटी
C) वानर
D) कुकर्मी
Related Questions - 2
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से सही अर्थ-भेद का चयन कीजिए।
‘तप-तप्य’
A) तप-तथागत
B) संयम-नियम
C) तपस्या-शिव
D) संयम-शिव
Related Questions - 3
‘ ओटना ’ और ‘ औटना ’ का अर्थ है-
A) तरफ और तथा
B) सोना और सुलाना
C) बिनौले अलग करना और खौलाना
D) तरफ और लौटना
Related Questions - 4
‘ मनोज ’ और ‘ मनुज ’ का अर्थ बताओ-
A) कामिनी और मानव
B) कमल और मानव
C) काजल और मानव
D) कामदेव और मानव
Related Questions - 5
निम्न शब्द-युग्म के विकल्पों में से कोई एक विकल्प सही नहीं है।
गलत युग्म का चयन कीजिए।
A) डोल-डौल
B) दशन-दंशन
C) अन्न-अन्य
D) आकार-आकृति