Question :

दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?


A) हस्तक्षेप
B) आक्षेप
C) दूरदर्शी
D) उपकारी

Answer : A

Description :


दूसरों की बातों में दखल देना – हस्तक्षेप

दूर तक सोचने वाला – दूरदर्शी

उपकार या भलाई करने वाला – उपकारी

व्यंग्यपूर्ण दोषारोपण करना - आक्षेप


Related Questions - 1


“ दूसरों के सहारे जीवित रहने वाले ” को क्या कहते हैं?


A) पराक्रमी
B) परोपकारी
C) पराजीवी
D) परजीवी

View Answer

Related Questions - 2


‘ जिसके पास कुछ न हो ’ के लिए एक शब्द है-


A) अक्षम
B) अकिंचन
C) अज्ञ
D) असमर्थ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्द का क्या अर्थ है?

 

अभिज्ञ_______


A) न जानने वाला
B) जानने वाला
C) कम जानने वाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो कहलाता है-


A) अन्योदर
B) दूरस्थ
C) औरस
D) सहोदर

View Answer

Related Questions - 5


‘ जिसके हाथ में चक्र हो ’ के लिये एक शब्द निम्न में से कौन-सा है?


A) चाकरी
B) चक्रपाणि
C) चक्री
D) वीणापाणि

View Answer