Question :

दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?


A) हस्तक्षेप
B) आक्षेप
C) दूरदर्शी
D) उपकारी

Answer : A

Description :


दूसरों की बातों में दखल देना – हस्तक्षेप

दूर तक सोचने वाला – दूरदर्शी

उपकार या भलाई करने वाला – उपकारी

व्यंग्यपूर्ण दोषारोपण करना - आक्षेप


Related Questions - 1


‘ उपकार को याद रखने वाला ’ व्यक्ति कहलाता है-


A) कृतज्ञ
B) कृतघ्न
C) कर्मठ
D) कृतकृत्य

View Answer

Related Questions - 2


‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन

View Answer

Related Questions - 3


‘ झगड़ा लगाने वाला मनुष्य ’ एक शब्द में कहा जाता है?


A) जयचन्द
B) शकुनी
C) विभीषण
D) नारद

View Answer

Related Questions - 4


‘ गुरु के समीप रहकर अध्ययन करने वाला ’ के लिए एक शब्द है-


A) शिष्य
B) आश्रमवासी
C) विद्यार्थी
D) अन्तेवासी

View Answer

Related Questions - 5


दिये गये वाक्यांश के लिये एक शब्द का चयन कीजिए।

 

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा


A) आग्नेय
B) ईशान
C) वायव्य
D) नैऋत्य

View Answer