Question :

दूसरों की बातों में दखल देना – एक ही शब्द क्या होगा?


A) हस्तक्षेप
B) आक्षेप
C) दूरदर्शी
D) उपकारी

Answer : A

Description :


दूसरों की बातों में दखल देना – हस्तक्षेप

दूर तक सोचने वाला – दूरदर्शी

उपकार या भलाई करने वाला – उपकारी

व्यंग्यपूर्ण दोषारोपण करना - आक्षेप


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिये गये वाक्यांशों के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये |

 

जिसका वर्णन न किया जा सके-


A) अवर्णनीय
B) वर्णनीय
C) वर्तनीय
D) दर्शनीय

View Answer

Related Questions - 2


‘ मूल से सम्बन्धित ’ के लिए शब्द क्या होगा।


A) मौलिक
B) त्वरित
C) उद्गम
D) लिपि

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस सही विकल्प का चयन करें जो वाक्यांशों के लिए एक शब्द का विकल्प है।

 

जो इस लोक की बात है।


A) अलौकिक
B) स्वर्गीय
C) पाश्चात्य
D) लौकिक

View Answer

Related Questions - 4


जिसके समान कोई दूसरा न हो-


A) अजेय
B) असमान
C) अनुपम
D) सर्वश्रेष्ठी

View Answer

Related Questions - 5


‘ न बहुत गर्म न बहुत ठण्डा ’ कहलाता है-


A) समशीत
B) समउष्ण
C) उष्णकटिबन्ध
D) समशीतोष्ण

View Answer