Question :

भारतीय संविधान यह प्रावधान करता है कि किसी भी विद्यानसभा में 60 से कम सदस्य नहीं हो सकते हैं। निम्नलिखित किस राज्य की विधानसभा इसका अपवाद है ?


A) त्रिपुरा
B) मेघालय
C) सिक्किम
D) मणिपुर

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


कौनसा विषय 42वां संशोधन द्वारा 1976 में राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में सम्मिलित किया गया ?


A) स्वास्थ्य
B) शिक्षा
C) जनसंख्या
D) उपरोक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब पुनर्गठन अधिनियम जिसकी सिफारिशों के आधार पर 1966 में पंजाब तथा हरियाणा का गठन हुआ, किस आयोग की सिफारिशों के आधार पर पारित किया गया ?


A) धर आयोग
B) दास आयोग
C) शाह आयोग
D) महाजन आयोग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौनसी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है ?


A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय - अनुच्छेद 318
B) भारत का निर्वाचन आयोग - अनुच्छेद 324
C) संघीय लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद 332
D) महाधिवक्ता (Attorney General) – अनुच्छेद 351

View Answer

Related Questions - 4


मन्त्रिपरिषद् का सद्स्य बिना राज्य विधान सभा का सदस्य बने, कितने समय तक अपने पद पर रह सकता है ?


A) 1 वर्ष
B) 6 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 3 माह

View Answer

Related Questions - 5


संविधान के 26 नवम्बर 1949 को पारित किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरन्त लागू कर दिए गए।


A) नागरिकता प्रावधान
B) चुनाव सम्बन्धी प्रावधान
C) अन्तरिम संसद सम्बन्धी प्रावधान
D) उपरोक्त सभी प्रावधान

View Answer