Question :

भारत के किसी राज्य की राज्यपाल बनने वाली पहली महिला थी -


A) राजकुमारी अमृत कौर
B) पद्मजा नायडू
C) सरोजनी नायडू
D) सरला ग्रेवाल

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं ?


A) राज्यपाल
B) निर्वाचन आयुक्त
C) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश
D) लोक सभा अध्यक्ष

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.

2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है

3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर को विशेष स्थिति प्रदान करता है ?


A) 370
B) 369
C) 371
D) 390

View Answer

Related Questions - 4


भारत में नागरिकता सम्बन्धी विधान बनाने का प्राधिकार प्राप्त है -


A) संसद को
B) लोक सभा को
C) राज्य सभा को
D) राज्य विधानमण्डलों को

View Answer

Related Questions - 5


मूल संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को सात श्रेणियों में विभक्त किया गया परन्तु अब इसमें केवल -


A) 3 श्रेणियां है
B) 4 श्रेणियां है
C) 5 श्रेणियां है
D) 6 श्रेणियां है

View Answer