Question :

निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

Answer : C

Description :


जिसने गुरु की दीक्षा ली हो – दीक्षित

दैव या प्रारब्ध सम्बन्धी बातें जानने वाला - देवज्ञ

शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति – विद्यार्थी


Related Questions - 1


“ जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके ”-


A) अच्युत
B) अटूट
C) अटल
D) अदेय

View Answer

Related Questions - 2


‘ अभी-अभी जन्म लेने वाला ’

 

इसके लिए एक शब्द बताइए।


A) जन्मा
B) नवजात
C) जन्मजात
D) अजन्मा

View Answer

Related Questions - 3


‘ जिसके ह्रदय में ममता नहीं है ’ के लिए उपयुक्त शब्द है-


A) मर्माहत
B) क्रूर
C) निर्मम
D) निर्दय

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द का चयन कीजिए-

 

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना।


A) प्रताड़ना
B) पश्चाताप
C) प्रायश्चित
D) हार मान लेना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्द का क्या अर्थ है?

 

अभिज्ञ_______


A) न जानने वाला
B) जानने वाला
C) कम जानने वाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer