Question :

निर्देश : दिये गये वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिये। इसके लिए चार-चार विकल्प दिये गये हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिये ।

 

जिसने गुरु की दीक्षा ली हो-


A) विद्यार्थी
B) शिक्षार्थी
C) दीक्षित
D) देवज्ञ

Answer : C

Description :


जिसने गुरु की दीक्षा ली हो – दीक्षित

दैव या प्रारब्ध सम्बन्धी बातें जानने वाला - देवज्ञ

शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाला व्यक्ति – विद्यार्थी


Related Questions - 1


‘ जिसके समान दूसरा न हो ’-


A) अद्वितीय
B) अनोखा
C) अकेला
D) असमान

View Answer

Related Questions - 2


निर्गुण-


A) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से परे हो
B) जो सत्व, रज व तम तीनों गुणों से युग्त हो
C) जिसमें मल न हो
D) जिसका कोई मूल न हो

View Answer

Related Questions - 3


‘ सारी पृथ्वी के राजा ’ को कहते हैं-


A) चक्रवर्ती
B) चक्रवात
C) चौधरी
D) चक्रात

View Answer

Related Questions - 4


‘ निष्फल न होने वाला ’ कहलाता है-


A) निश्चित
B) सही
C) सटीक
D) अमोघ

View Answer

Related Questions - 5


‘जिसे किसी वस्तु की स्पृहा न हो’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा-


A) निःस्पृहा
B) निःस्पृह
C) निस्पृह
D) निस्पृहीन

View Answer