Question :

इनमें से कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है।


A) चक्षु
B) उष्ट्र
C) दधि
D) सिंगार

Answer : D

Description :


‘सिंगार’ तत्सम शब्द नहीं है बल्कि तद्भवु शब्द है इसका तत्सम शब्द श्रृंगार है, शेष विकल्प इस प्रकार है- चक्षु-चख, उष्ट्र-ऊँट, दधि-दही इत्यादि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) भौजी
B) भौजाई
C) भ्रातृजाया
D) जोरु

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) भ्रमर
B) अग्नि
C) मस्तक
D) मछली

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित तत्सम – तद्भव शब्दों के युग्म में से त्रुटिपूर्ण है-


A) गोमय - गोबर
B) क्षीर - खीर
C) पर्यंक - पटरी
D) सपत्नी - सौत

View Answer