Question :

इनमें से कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है।


A) चक्षु
B) उष्ट्र
C) दधि
D) सिंगार

Answer : D

Description :


‘सिंगार’ तत्सम शब्द नहीं है बल्कि तद्भवु शब्द है इसका तत्सम शब्द श्रृंगार है, शेष विकल्प इस प्रकार है- चक्षु-चख, उष्ट्र-ऊँट, दधि-दही इत्यादि।


Related Questions - 1


‘अँगीठी’ का तत्सम है-


A) अग्निका
B) अंनिष्ठिका
C) अग्निष्ठिका
D) अग्निष्ठिकी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन सा शब्द तत्सम है?


A) चक्र
B) चाँद
C) छेद
D) छत

View Answer

Related Questions - 3


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।

 

अट्टालिका


A) अटारी
B) कमरा
C) हँसी
D) कम

View Answer

Related Questions - 4


संस्कृत से हिंदी में प्रयुक्त मूल शब्द से वर्तमान स्थायी तद्भव रुप तक पहुँचने के मध्य में, संस्कृत के अशुद्ध या टूटे-फूटे स्वरुप में प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?


A) तत्सम
B) विदेशी
C) देशज
D) अर्द्धतत्सम

View Answer

Related Questions - 5


‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है-


A) हरदी
B) हरिद्रा
C) हल्दिका
D) हरद्रिका

View Answer