Question :

नीचे दिये गये विकल्पों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) पड़ोसी
B) गोधूम
C) बहू
D) शहीद

Answer : B

Description :


गोधूम तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव गेहूँ होगा। जबकि बहु का तत्सम शब्द वधू और पड़ोसी का तत्सम शब्द प्रतिवेशी होगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए।


A) पाषाण
B) कंगण
C) प्यासा
D) पक्ष

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer

Related Questions - 3


‘उबटन’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) उर्द्धतन
B) उपलेपन
C) उपःलेपन
D) उद्धर्तन

View Answer

Related Questions - 4


तत्सम शब्द कहते हैं-


A) किसी भाषा के मूल शब्द को
B) शब्द के विकृत रुप को
C) जिनकी कोई व्युत्पत्ति नहीं होती
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


‘स्फूर्ति’ शब्द का तद्भव शब्द है-


A) सुग्गा
B) सौत
C) फुर्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer