Question :

निम्नलिखित में तत्सम शब्द हैं-


A) करोड़
B) तेल
C) पीपल
D) दिवस

Answer : D

Description :


दिवस तत्सम शब्द है, जिसका तद्भव शब्द दिन होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -   तद्भव

कोटि   -   करोड़

तैल   -    तेल

पिप्पल   -  पीपल


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?


A) मोती
B) मक्खन
C) मुकुट
D) मेह

View Answer

Related Questions - 2


‘सीस’ का तत्सम रुप क्या है?


A) शीशा
B) शीर्ष
C) सिरा
D) शीर्षक

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित तत्सम – तद्भव शब्दों के युग्म में से त्रुटिपूर्ण है-


A) गोमय - गोबर
B) क्षीर - खीर
C) पर्यंक - पटरी
D) सपत्नी - सौत

View Answer

Related Questions - 4


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।

 

अट्टालिका


A) अटारी
B) कमरा
C) हँसी
D) कम

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) कोयल
B) आश्चर्य
C) उज्ज्वल
D) कंटक

View Answer