Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कपाट
B) कीटक
C) कूची
D) कुम्भकार

Answer : C

Description :


‘कूची’ शब्द तत्सम नहीं है। बल्कि यह तद्भव शब्द है इसका तत्सम कूर्चिका होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -  तद्भव

कपाट  -   किवाड़

कीटक  -   किड़ा

कुम्भकार -  कुम्हार


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-


A) दही
B) जीर्ण
C) गयंद
D) गाहक

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) कोयल
B) कुक्कुर
C) लाख
D) भीतर

View Answer

Related Questions - 3


‘मक्खन’ का तत्सम शब्द है-


A) माखन
B) माक्षण
C) मषक्ष
D) म्रक्षण

View Answer

Related Questions - 4


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 5


‘ससुर’ का तत्सम शब्द है-


A) सस्वर
B) स्वसुर
C) श्वसुर
D) श्वश्रु

View Answer