Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कपाट
B) कीटक
C) कूची
D) कुम्भकार

Answer : C

Description :


‘कूची’ शब्द तत्सम नहीं है। बल्कि यह तद्भव शब्द है इसका तत्सम कूर्चिका होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -  तद्भव

कपाट  -   किवाड़

कीटक  -   किड़ा

कुम्भकार -  कुम्हार


Related Questions - 1


नीचे दिये गये विकल्पों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) पड़ोसी
B) गोधूम
C) बहू
D) शहीद

View Answer

Related Questions - 2


‘घोटक’ का तद्भव रुप क्या है?


A) हय
B) अश्व
C) घोड़ा
D) तुरंग

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) बारात
B) वर्षा
C) हाथी
D) आँसू

View Answer

Related Questions - 4


तत्सम शब्द कहते हैं-


A) किसी भाषा के मूल शब्द को
B) शब्द के विकृत रुप को
C) जिनकी कोई व्युत्पत्ति नहीं होती
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


‘देवर’ का तत्सम शब्द है-


A) देववर
B) द्विवर
C) दुवर
D) द्वितीयवर

View Answer