Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कपाट
B) कीटक
C) कूची
D) कुम्भकार

Answer : C

Description :


‘कूची’ शब्द तत्सम नहीं है। बल्कि यह तद्भव शब्द है इसका तत्सम कूर्चिका होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -  तद्भव

कपाट  -   किवाड़

कीटक  -   किड़ा

कुम्भकार -  कुम्हार


Related Questions - 1


‘चूरन’ का तत्सम शब्द है-


A) चौर
B) चूर्ण
C) चर्म
D) चक्षु

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-


A) प्यास
B) प्रागंण
C) उद्वेग
D) आश्रम

View Answer

Related Questions - 3


अंगुली का तद्भव रुप है।


A) अगुल
B) उंगली
C) अंगुरी
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘माँ’ शब्द का तत्सम है-


A) माता
B) मातृका
C) मातृ
D) अम्मा

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कोयल
B) कंकण
C) कृष्ण
D) कमल

View Answer