Question :

नृत्य का तद्भव रुप होगा-


A) नाचना
B) नचाना
C) नाच
D) नृत्य

Answer : C

Description :


‘नृत्य’ का तद्भव रुप नाच है। जो शब्द संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं और अपना रुप परिवर्तित करके हिन्दी शब्दावली में आ गये हैं, उन्हें तद्भव कहा जाता है।


Related Questions - 1


‘कर्पट’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) कटरना
B) कपाट
C) कपड़ा
D) कपट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) कुक्कुर
B) कुत्ता
C) पिल्ला
D) कूकुर

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिये ‘तत्सम- तद्भव’ शब्दों के युग्म में से कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) वचन-बैन
B) कपाट-कपडा
C) पुराण-पुरान
D) गम्भीर-गहरा

View Answer

Related Questions - 4


तत्सम शब्द पहचानिए।


A) सोरठा
B) चित्रकार
C) परख
D) थन

View Answer

Related Questions - 5


‘तिक्त’ शब्द का तद्भव है-


A) तीता
B) तीखा
C) तिक्ता
D) तिखन

View Answer