Question :

नृत्य का तद्भव रुप होगा-


A) नाचना
B) नचाना
C) नाच
D) नृत्य

Answer : C

Description :


‘नृत्य’ का तद्भव रुप नाच है। जो शब्द संस्कृत से उत्पन्न या विकसित हुए हैं और अपना रुप परिवर्तित करके हिन्दी शब्दावली में आ गये हैं, उन्हें तद्भव कहा जाता है।


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) हँसी
B) कपूर
C) ओज
D) आम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) बारात
B) वर्षा
C) हाथी
D) आँसू

View Answer

Related Questions - 3


‘अँगीठी’ का तत्सम है-


A) अग्निका
B) अंनिष्ठिका
C) अग्निष्ठिका
D) अग्निष्ठिकी

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) बैंक
B) अमीर
C) अग्नि
D) मुँह

View Answer

Related Questions - 5


‘बेंत’ का तत्सम रुप है-


A) वेन्त
B) वेत्र
C) वेन्त्र
D) वेंतृ

View Answer