Question :

निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) चूर्ण
B) छिद्र
C) ज्ञान
D) छत

Answer : D

Description :


छत तद्भव शब्द है, जिनका तत्सम क्षत होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -   तद्भव

चूर्ण   -    चूना

छिद्र   -    छेद

ज्ञान   -    ग्यान


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) हँसी
B) कपूर
C) ओज
D) आम

View Answer

Related Questions - 2


‘सीस’ का तत्सम रुप क्या है?


A) शीशा
B) शीर्ष
C) सिरा
D) शीर्षक

View Answer

Related Questions - 3


‘बेंत’ का तत्सम रुप है-


A) वेन्त
B) वेत्र
C) वेन्त्र
D) वेंतृ

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिये गये विकल्पों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) पड़ोसी
B) गोधूम
C) बहू
D) शहीद

View Answer

Related Questions - 5


तत्सम शब्द पहचानिए।


A) सोरठा
B) चित्रकार
C) परख
D) थन

View Answer