Question :

‘सन्धि’ शब्द है-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशज

Answer : A

Description :


‘सन्धि’ तत्सम शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव – काम, आँख, चाँद।

देशज – लोटा, ठेठ, पेट।

विदेशज – लिफाफा, चश्मा, आदमी।


Related Questions - 1


‘ढीठ’ शब्द का तत्सम है-


A) दृष्ट
B) पुष्ट
C) दृश्य
D) धृष्ट

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) हँसी
B) कपूर
C) ओज
D) आम

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिये।

 

सूची-I सूची-II
 (a) संकल्प  1. तद्भव
 (b) सूरज  2. देशी
 (c) काका  3. तत्सम
 (d) मोटर  4. विदेशी

 

कूट: (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 4 3
C) 3 1 2 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 4


‘नारियल’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) नारिकेल
B) नारिकेलि
C) नारीकेल
D) नारिकेला

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से तद्भव शब्द ‘अटारी’ का तत्सम रुप होगा-


A) अटारिक
B) अटालिका
C) अटाल्लिका
D) अट्टालिका

View Answer