Question :

निम्नलिखित शब्दों में से एक तद्भव शब्द नहीं हैं-


A) तुरंत
B) आज
C) धीरज
D) खर्पर

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में आज, तुरंत और धीरज तद्भव शब्द हैं, जबकि खर्पर तत्सम शब्द है। जिसका तद्भव रुप खप्पर होता है।


Related Questions - 1


‘एकल’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) अकल
B) अकिल
C) अकेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-


A) प्यास
B) प्रागंण
C) उद्वेग
D) आश्रम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer

Related Questions - 4


‘कर्पट’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) कटरना
B) कपाट
C) कपड़ा
D) कपट

View Answer

Related Questions - 5


‘ऊन’ का तत्सम रुप है-


A) ऊन्य
B) ऊर्ण्य
C) ऊरण
D) ऊर्ण

View Answer