Question :

निम्नलिखित शब्दों में से एक तद्भव शब्द नहीं हैं-


A) तुरंत
B) आज
C) धीरज
D) खर्पर

Answer : D

Description :


दिये गये विकल्पों में आज, तुरंत और धीरज तद्भव शब्द हैं, जबकि खर्पर तत्सम शब्द है। जिसका तद्भव रुप खप्पर होता है।


Related Questions - 1


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) अचरज
B) अंधकार
C) अंगरक्षक
D) आशा

View Answer

Related Questions - 3


‘सन्धि’ शब्द है-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशज

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिये गये शब्दों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए-


A) तेल
B) तैल
C) तिल
D) तील

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन शब्द तद्भव है?


A) मधुप
B) मधुकर
C) भ्रमर
D) भँवरा

View Answer