Question :

निम्नलिखित में तद्भव शब्द का चयन कीजिये-


A) हस्त
B) हस्ती
C) हींग
D) हीरक

Answer : C

Description :


हींग तद्भव शब्द है, जिसका तत्सम हिंगु है, शेष विकल्प इस प्रकार से है- हस्ति-हाथी, हस्त-हाथ, हीरक-हीरा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में तत्सम है-


A) गधा
B) गाय
C) घड़ा
D) ग्राहक

View Answer

Related Questions - 2


तद्भव शब्द है-


A) मानव
B) मनई
C) मनुष्य
D) मानो

View Answer

Related Questions - 3


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 4


‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है-


A) हरदी
B) हरिद्रा
C) हल्दिका
D) हरद्रिका

View Answer

Related Questions - 5


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।

 

अट्टालिका


A) अटारी
B) कमरा
C) हँसी
D) कम

View Answer