Question :

निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिएः


A) प्रस्तर
B) जामुन
C) तैल
D) पौत्र

Answer : B

Description :


जामुन तद्भव शब्द है, जिनका तत्सम जम्बुक होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -  तद्भव

प्रस्तर  -   पत्थर

तैल   -    तेल

पौत्र   -    पुत्र


Related Questions - 1


‘तिक्त’ शब्द का तद्भव है-


A) तीता
B) तीखा
C) तिक्ता
D) तिखन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित तत्सम-तद्भव शब्दों के युग्म में से कौन युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) घृत - घी
B) उट्र - ऊँट
C) त्वरित - तुरन्त
D) तिक्त - तीता

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा तत्सम-तद्भव जोड़ी का सही विकल्प नहीं है?


A) सूत्र-सूत
B) हस्त-हाथ
C) चक्र-गोला
D) ग्राहक-गाहक

View Answer

Related Questions - 4


प्रतिच्छाया का तद्भव रुप होगा-


A) व्यक्तित्व
B) सहारा
C) शीतल
D) परछाई

View Answer

Related Questions - 5


‘मक्षिका’ किसका तत्सम शब्द है?


A) मछली
B) मक्खी
C) मच्छर
D) मिट्टी

View Answer