Question :

निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिएः


A) प्रस्तर
B) जामुन
C) तैल
D) पौत्र

Answer : B

Description :


जामुन तद्भव शब्द है, जिनका तत्सम जम्बुक होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -  तद्भव

प्रस्तर  -   पत्थर

तैल   -    तेल

पौत्र   -    पुत्र


Related Questions - 1


‘सन्धि’ शब्द है-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशज

View Answer

Related Questions - 2


सही तत्सम-तद्भव युग्म है-


A) श्रावण-सुनार
B) शर्करा-सरसों
C) लेपन-लाज
D) रज्जु-रस्सी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) भौजी
B) भौजाई
C) भ्रातृजाया
D) जोरु

View Answer

Related Questions - 4


तत्सम शब्द नहीं है-


A) घृत
B) चूर्ण
C) चंचु
D) कोढ़

View Answer

Related Questions - 5


‘मक्षिका’ किसका तत्सम शब्द है?


A) मछली
B) मक्खी
C) मच्छर
D) मिट्टी

View Answer