Question :

निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिएः


A) प्रस्तर
B) जामुन
C) तैल
D) पौत्र

Answer : B

Description :


जामुन तद्भव शब्द है, जिनका तत्सम जम्बुक होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -  तद्भव

प्रस्तर  -   पत्थर

तैल   -    तेल

पौत्र   -    पुत्र


Related Questions - 1


‘एकल’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) अकल
B) अकिल
C) अकेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है-


A) चतुर्दश
B) चतुर्थ
C) चौदह
D) चत्वारि

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-


A) दही
B) जीर्ण
C) गयंद
D) गाहक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तद्भव नहीं है?


A) मोती
B) मक्खन
C) मुकुट
D) मेह

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए।


A) पाषाण
B) कंगण
C) प्यासा
D) पक्ष

View Answer