Question :

संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

Answer : D

Description :


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे तत्सम कहलाते हैं, जैसे- रिक्त, भक्त, सूचि, पर्यक, त्वरित।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

देशज- वे शब्द जिनकी उत्पन्ति का पता नहीं चलता, ये अपने ही देश में बोलचाल से बने हैं, देशज कहलाते हैं, जैसे- कटोरा, जूता, खिड़की, खिंचड़ी। आगत- जो शब्द दूसरे देश की भाषाओं से हिन्दी में आए हैं उन शब्दों को आगत शब्द या विदेशज शब्द कहा जाता है, जैसे- पुलिस, संतरा, आलमाली, रिक्शा।

 

तद्भव शब्द- तीता, सूई, पलंग, भगत।


Related Questions - 1


कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) शुश्रूषा
B) सुन्नर
C) अपजस
D) अच्छर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा तत्सम-तद्भव जोड़ी का सही विकल्प नहीं है?


A) सूत्र-सूत
B) हस्त-हाथ
C) चक्र-गोला
D) ग्राहक-गाहक

View Answer

Related Questions - 3


‘ससुर’ का तत्सम शब्द है-


A) सस्वर
B) स्वसुर
C) श्वसुर
D) श्वश्रु

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) प्रिय
B) पिया
C) मोर
D) चार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित तत्सम-तद्भव शब्दों के युग्म में से कौन युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) घृत - घी
B) उट्र - ऊँट
C) त्वरित - तुरन्त
D) तिक्त - तीता

View Answer