Question :

निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है-


A) कान
B) जीभ
C) मुख
D) दाँत

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में मुख तत्सम शब्द है तथा इसका तद्भव रुप मुँह है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -    तत्सम

कान    -    कर्ण

जीभ    -    जिह्वा

दाँत    -     दन्त


Related Questions - 1


इनमें से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) क्षीर
B) मयूर
C) सफेद
D) शीर्ष

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) जल
B) नग्न
C) तीन
D) भ्रमर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) भ्रमर
B) अग्नि
C) मस्तक
D) मछली

View Answer

Related Questions - 4


एक तद्भव शब्द है-


A) पंजर
B) पंचाली
C) पंडित
D) पंजीरी

View Answer

Related Questions - 5


‘एकल’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) अकल
B) अकिल
C) अकेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer