Question :

निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है-


A) कान
B) जीभ
C) मुख
D) दाँत

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में मुख तत्सम शब्द है तथा इसका तद्भव रुप मुँह है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -    तत्सम

कान    -    कर्ण

जीभ    -    जिह्वा

दाँत    -     दन्त


Related Questions - 1


‘अँगीठी’ का तत्सम है-


A) अग्निका
B) अंनिष्ठिका
C) अग्निष्ठिका
D) अग्निष्ठिकी

View Answer

Related Questions - 2


‘परीवा’ का तत्सम रुप है-


A) परवा
B) परेवा
C) प्रतिपदा
D) पड़ीवा

View Answer

Related Questions - 3


‘ससुर’ का तत्सम शब्द है-


A) सस्वर
B) स्वसुर
C) श्वसुर
D) श्वश्रु

View Answer

Related Questions - 4


‘इलाचयी’ का तत्सम शब्द है-


A) एला
B) इला
C) अला
D) अल्ला

View Answer

Related Questions - 5


‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है-


A) हरदी
B) हरिद्रा
C) हल्दिका
D) हरद्रिका

View Answer