Question :

निम्नलिखित में ‘तत्सम’ शब्द है-


A) कान
B) जीभ
C) मुख
D) दाँत

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में मुख तत्सम शब्द है तथा इसका तद्भव रुप मुँह है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -    तत्सम

कान    -    कर्ण

जीभ    -    जिह्वा

दाँत    -     दन्त


Related Questions - 1


एक तत्सम शब्द है-


A) अनहित
B) विनती
C) डाकिनी
D) अटारी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से ‘नया’ का तत्सम रुप है-


A) नव्य
B) नूतन
C) नवल
D) नवीन

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम है-


A) गधा
B) गाय
C) घड़ा
D) ग्राहक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) कुक्कुर
B) कुत्ता
C) पिल्ला
D) कूकुर

View Answer

Related Questions - 5


‘ऊन’ का तत्सम रुप है-


A) ऊन्य
B) ऊर्ण्य
C) ऊरण
D) ऊर्ण

View Answer