Question :

‘चूरन’ का तत्सम शब्द है-


A) चौर
B) चूर्ण
C) चर्म
D) चक्षु

Answer : B

Description :


चूरन का तत्सम चूर्ण होगा। जबकि चक्षु का तद्भव चख, चर्म का तद्भव चमड़ा (चाम) होगा।


Related Questions - 1


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 2


‘खंडहर’ का तत्सम शब्द है-


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘तत्सम’ शब्द है-


A) दही
B) जीर्ण
C) गयंद
D) गाहक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा तत्सम-तद्भव जोड़ी का सही विकल्प नहीं है?


A) सूत्र-सूत
B) हस्त-हाथ
C) चक्र-गोला
D) ग्राहक-गाहक

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) बैंक
B) अमीर
C) अग्नि
D) मुँह

View Answer