Question :

‘कर्पूर’ का तद्भव रुप है-


A) कपूर
B) कपड़ा
C) कर्कट
D) खप्पर

Answer : A

Description :


कर्पूर का तद्भव रुप कपूर है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम  -   तद्भव

कर्पट   -   कपड़ा

कर्कट   -   केकड़ा

खर्पर   -    खप्पर


Related Questions - 1


‘ऊन’ का तत्सम रुप है-


A) ऊन्य
B) ऊर्ण्य
C) ऊरण
D) ऊर्ण

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) अर्पण
B) केला
C) पर्याप्त
D) शिल्प

View Answer

Related Questions - 3


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 4


‘कपाट’ का तद्भव शब्द है-


A) कपड़ा
B) किवाड़
C) काँटा
D) कमर

View Answer

Related Questions - 5


‘तिक्त’ शब्द का तद्भव है-


A) तीता
B) तीखा
C) तिक्ता
D) तिखन

View Answer