Question :

निम्न में कौन सा शब्द तद्भव है?


A) योगी
B) यौवन
C) जीभ
D) जीर्ण

Answer : C

Description :


जीभ तद्भव शब्द है, जिनका तत्सम रुप जिह्रा होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव      तत्सम

जोगी      योगी

जोंबन     यौवन

झीना      जीर्ण


Related Questions - 1


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) सुमन
B) नाखून
C) कौवा
D) बहाव

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) आम्र
B) दूध
C) शहीद
D) खिड़की

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer

Related Questions - 4


‘लवण’ का तद्भव क्या होगा?


A) नोन
B) नमक
C) लवंग
D) क्षार

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) सोलह
B) शोभन
C) सोता
D) सोना

View Answer