Question :

निम्न में कौन सा शब्द तद्भव है?


A) योगी
B) यौवन
C) जीभ
D) जीर्ण

Answer : C

Description :


जीभ तद्भव शब्द है, जिनका तत्सम रुप जिह्रा होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव      तत्सम

जोगी      योगी

जोंबन     यौवन

झीना      जीर्ण


Related Questions - 1


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए।


A) पाषाण
B) कंगण
C) प्यासा
D) पक्ष

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer

Related Questions - 4


प्रतिच्छाया का तद्भव रुप होगा-


A) व्यक्तित्व
B) सहारा
C) शीतल
D) परछाई

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से अर्धतत्सम शब्द को पहचानिएः


A) दैव
B) पंख
C) अच्छर
D) बच्चा

View Answer