Question :

निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) हँसी
B) कपूर
C) ओज
D) आम

Answer : C

Description :


ओज तत्सम शब्द है, जबकि हँसी का तत्सम हास्य, कपूर का तत्सम कर्पूर तथा आम का तत्सम आम्र है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन करें।


A) अंस
B) अंश
C) अश
D) अस

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिएः


A) प्रस्तर
B) जामुन
C) तैल
D) पौत्र

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिए-


A) कोयल
B) कुक्कुर
C) लाख
D) भीतर

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) चूर्ण
B) छिद्र
C) ज्ञान
D) छत

View Answer

Related Questions - 5


‘स्फूर्ति’ शब्द का तद्भव शब्द है-


A) सुग्गा
B) सौत
C) फुर्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer