Question :

‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए-


A) शेर
B) बब्बर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

Answer : C

Description :


बाघ का तत्सम रुप व्याघ्र होता है, शेष विकल्प – शेर, बब्बर शेर और बाघ तद्भव शब्द हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer

Related Questions - 2


एक तद्भव शब्द है-


A) अटल
B) आतुर
C) अतिथि
D) अजिर

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) आम्र
B) दूध
C) शहीद
D) खिड़की

View Answer

Related Questions - 4


‘गृद्ध’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) गीधना
B) गृध
C) गीधी
D) गीध

View Answer

Related Questions - 5


सूची-I के समूहों का मिलान सूची-II से कीजिए और दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

सूची-I सूची-II
 (a) खचाखच  (i) योगरुढ़ शब्द
 (b) मुरलीधर  (ii) तद्भव शब्द
 (c) टिकटघर  (iii) देशज शब्द
 (d) साँप  (iv) संकल शब्द

 

कूट : (a) (b) (c) (d)


A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (iii) (ii) (iv) (i)

View Answer