Question :

निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम नहीं हैं?


A) वचन
B) श्लाका
C) तिक्त
D) चार

Answer : D

Description :


चार तत्सम शब्द नहीं है बल्कि यह तद्भव शब्द है, इसका तत्सम शब्द चत्वारि होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तत्सम   -  तद्भव

वचन   -   बचन

श्लाका   -   सलाई

तिक्त   -    तीता


Related Questions - 1


‘खंडहर’ का तत्सम शब्द है-


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) अर्पण
B) केला
C) पर्याप्त
D) शिल्प

View Answer

Related Questions - 4


‘ऊन’ का तत्सम रुप है-


A) ऊन्य
B) ऊर्ण्य
C) ऊरण
D) ऊर्ण

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) बैंक
B) अमीर
C) अग्नि
D) मुँह

View Answer