Question :

कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) शुश्रूषा
B) सुन्नर
C) अपजस
D) अच्छर

Answer : A

Description :


तत्सम शब्द शुश्रूषा है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव   -  तत्सम

अपजस  -  अपयश

अच्छर   -  अक्षर


Related Questions - 1


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए।


A) बैंक
B) अमीर
C) अग्नि
D) मुँह

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा तत्सम शब्द नहीं है।


A) चक्षु
B) उष्ट्र
C) दधि
D) सिंगार

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में तद्भव शब्द है-


A) अचरज
B) अंधकार
C) अंगरक्षक
D) आशा

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिएः


A) प्रस्तर
B) जामुन
C) तैल
D) पौत्र

View Answer