Question :

निम्नलिखित में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) बारात
B) वर्षा
C) हाथी
D) आँसू

Answer : B

Description :


वर्षा तत्सम शब्द है, जिसका, तद्भव शब्द बरसात होगा। शेष विकल्प बारात – वरयात्रा, हाथी – हस्ती, आँसू – अश्रु तत्सम शब्द हैं।


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) जल
B) नग्न
C) तीन
D) भ्रमर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) सोलह
B) शोभन
C) सोता
D) सोना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से एक ‘तद्भव’ शब्द है-


A) आँसू
B) एकत्र
C) वानर
D) उच्च

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) कपाट
B) कीटक
C) कूची
D) कुम्भकार

View Answer