Question :

निम्नलिखित में से एक ‘तद्भव’ शब्द है-


A) आँसू
B) एकत्र
C) वानर
D) उच्च

Answer : A

Description :


आँसू तद्भव शब्द है, इसका तत्सम अश्रु होगा। शेष विकल्प के तद्भव शब्द- एकत्र – इकट्ठा, वानर – बन्दर, उच्च - ऊँचा।


Related Questions - 1


नीचे दिये ‘तत्सम- तद्भव’ शब्दों के युग्म में से कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) वचन-बैन
B) कपाट-कपडा
C) पुराण-पुरान
D) गम्भीर-गहरा

View Answer

Related Questions - 2


‘चना’ का तत्सम रुप है-


A) चणक
B) चणा
C) चाणक
D) चणाक

View Answer

Related Questions - 3


नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) आम्र
B) दूध
C) शहीद
D) खिड़की

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘तत्सम’ नहीं है?


A) आँख
B) नयन
C) नेत्र
D) दृग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से तद्भव शब्द ‘अटारी’ का तत्सम रुप होगा-


A) अटारिक
B) अटालिका
C) अटाल्लिका
D) अट्टालिका

View Answer