Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) सोलह
B) शोभन
C) सोता
D) सोना

Answer : B

Description :


शोभन शब्द तत्सम है, जिसका तद्भव सोहन होगा।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

तद्भव  -  तत्सम

सोलह  -  पोड़स

सोता  -  स्त्रोत

सोना  -  स्वर्ण


Related Questions - 1


‘ढीठ’ शब्द का तत्सम है-


A) दृष्ट
B) पुष्ट
C) दृश्य
D) धृष्ट

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से एक ‘तद्भव’ शब्द है-


A) आँसू
B) एकत्र
C) वानर
D) उच्च

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) कुक्कुर
B) कुत्ता
C) पिल्ला
D) कूकुर

View Answer

Related Questions - 4


‘तत्सम’ शब्द है-


A) क्लिष्ठ
B) कठोर
C) कठिन
D) मजबूत

View Answer

Related Questions - 5


संस्कृत के जो शब्द मूल रुप से हिन्दी में प्रयोग किए जाते हैं, वे कहलाते हैं-


A) देशज
B) आगत
C) तद्भव
D) तत्सम

View Answer