Question :

नीचे दिये गये ‘तत्सम- तद्भव’ शब्दों के युग्म में से कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) क्षीर- खीर
B) दहि - दही
C) दुग्ध - दूध
D) घृत - घी

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में क्षीर का खीर, दुग्ध का दूध और घृत का घी तद्भव होता है, जबकि दही का दधि तत्सम रुप होता है न कि दहि।


Related Questions - 1


‘दीठि’ का तत्सम रुप है-


A) द्रष्टि
B) दिष्टि
C) दीष्टि
D) दृष्टि

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम नहीं है?


A) सुमिरण
B) श्रावण
C) खर्पर
D) अर्पण

View Answer

Related Questions - 3


‘नारियल’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) नारिकेल
B) नारिकेलि
C) नारीकेल
D) नारिकेला

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 5


‘मत्स्य’ शब्द का तद्भव रुप है।


A) मतवाली
B) मचली
C) मस्ती
D) मछली

View Answer