Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

Answer : C

Description :


इक्षु का तद्भव रुप ईख है। अन्य विकल्प इस प्रकार हैं-

 

तत्सम  -  तद्भव

अभिलाषा - चाह

ईप्सा   -   इच्छा

उलूक   -   उल्लू


Related Questions - 1


तद्भव शब्द का अर्थ है-


A) उससे उत्पन्न
B) उससे विपरित
C) उससे सुनना
D) उससे कहना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम है-


A) गधा
B) गाय
C) घड़ा
D) ग्राहक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिएः


A) प्रस्तर
B) जामुन
C) तैल
D) पौत्र

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द- “ज्येष्ठ” का तद्भव शब्द कौन-सा है?


A) देवर
B) छोटा
C) बड़ा
D) पुत्र

View Answer