Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

Answer : C

Description :


इक्षु का तद्भव रुप ईख है। अन्य विकल्प इस प्रकार हैं-

 

तत्सम  -  तद्भव

अभिलाषा - चाह

ईप्सा   -   इच्छा

उलूक   -   उल्लू


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है-


A) गरम
B) नरक
C) नरम
D) तीर्थ

View Answer

Related Questions - 2


‘देवर’ का तत्सम शब्द है-


A) देववर
B) द्विवर
C) दुवर
D) द्वितीयवर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में तत्सम है-


A) गधा
B) गाय
C) घड़ा
D) ग्राहक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) आज
B) आँख
C) अग्र
D) आग

View Answer

Related Questions - 5


‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए-


A) शेर
B) बब्बर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

View Answer