Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

Answer : C

Description :


इक्षु का तद्भव रुप ईख है। अन्य विकल्प इस प्रकार हैं-

 

तत्सम  -  तद्भव

अभिलाषा - चाह

ईप्सा   -   इच्छा

उलूक   -   उल्लू


Related Questions - 1


निम्न में कौन-सा शब्द तद्भव है?


A) जल
B) नग्न
C) तीन
D) भ्रमर

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) क्षेत्र
B) गधा
C) गाय
D) घर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से तद्भव शब्द ‘अटारी’ का तत्सम रुप होगा-


A) अटारिक
B) अटालिका
C) अटाल्लिका
D) अट्टालिका

View Answer

Related Questions - 4


‘मक्खन’ का तत्सम शब्द है-


A) माखन
B) माक्षण
C) मषक्ष
D) म्रक्षण

View Answer

Related Questions - 5


संस्कृत से हिंदी में प्रयुक्त मूल शब्द से वर्तमान स्थायी तद्भव रुप तक पहुँचने के मध्य में, संस्कृत के अशुद्ध या टूटे-फूटे स्वरुप में प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?


A) तत्सम
B) विदेशी
C) देशज
D) अर्द्धतत्सम

View Answer