Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

Answer : C

Description :


इक्षु का तद्भव रुप ईख है। अन्य विकल्प इस प्रकार हैं-

 

तत्सम  -  तद्भव

अभिलाषा - चाह

ईप्सा   -   इच्छा

उलूक   -   उल्लू


Related Questions - 1


निम्न में कौन सा शब्द तद्भव है?


A) योगी
B) यौवन
C) जीभ
D) जीर्ण

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II के साथ सही सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट का प्रयोग का सही उत्तर चुनिये।

 

सूची-I सूची-II
 (a) संकल्प  1. तद्भव
 (b) सूरज  2. देशी
 (c) काका  3. तत्सम
 (d) मोटर  4. विदेशी

 

कूट: (a) (b) (c) (d)


A) 1 2 3 4
B) 2 1 4 3
C) 3 1 2 4
D) 4 1 2 3

View Answer

Related Questions - 3


‘स्फूर्ति’ शब्द का तद्भव शब्द है-


A) सुग्गा
B) सौत
C) फुर्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए।


A) पाषाण
B) कंगण
C) प्यासा
D) पक्ष

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer