Question :

निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

Answer : C

Description :


इक्षु का तद्भव रुप ईख है। अन्य विकल्प इस प्रकार हैं-

 

तत्सम  -  तद्भव

अभिलाषा - चाह

ईप्सा   -   इच्छा

उलूक   -   उल्लू


Related Questions - 1


‘अज्ञान’ का तद्भव शब्द चुनिए।


A) अंजान
B) अजान
C) अजाँना
D) अजाना

View Answer

Related Questions - 2


‘खंडहर’ का तत्सम शब्द है-


A) खण्डहर
B) खंडघर
C) खण्डगृह
D) खडहर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है-


A) चतुर्दश
B) चतुर्थ
C) चौदह
D) चत्वारि

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से तत्सम शब्द को पहचानिएः


A) कारण
B) लोहा
C) बन्दर
D) दूध

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

View Answer