Question :

निम्नलिखित में से तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से शुद्ध युग्म है-


A) हरिद्रा- हरिद्वार
B) पृष्ठ - पन्ना
C) पर्यंक - परख
D) चुल्लीक - चूल्हा

Answer : D

Description :


तत्सम-तद्भव के मेल की दृष्टि से चुल्लीक-चूल्हा शुद्ध युग्म है, जबकि शेष विकल्प तत्सम-तद्भव की दृष्टि से शुद्ध युग्म- हरिद्रा – हल्दी, पृष्ठ – पीठ तथा पर्यंक – पलंग।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) सोलह
B) शोभन
C) सोता
D) सोना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से तद्भव शब्द ‘अटारी’ का तत्सम रुप होगा-


A) अटारिक
B) अटालिका
C) अटाल्लिका
D) अट्टालिका

View Answer

Related Questions - 3


जो शब्द समय के साथ परिवर्तित होकर हिन्दी में आए हैं वे कहलाते हैं-


A) तत्सम
B) तद्भव
C) देशज
D) विदेशी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में तद्भव शब्द का चयन कीजिये-


A) हस्त
B) हस्ती
C) हींग
D) हीरक

View Answer

Related Questions - 5


एक तद्भव शब्द है-


A) अटल
B) आतुर
C) अतिथि
D) अजिर

View Answer