Question :

नीचे दिये ‘तत्सम- तद्भव’ शब्दों के युग्म में से कौन-सा युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) वचन-बैन
B) कपाट-कपडा
C) पुराण-पुरान
D) गम्भीर-गहरा

Answer : B

Description :


दिये गये तत्सम-तद्भव शब्द-युग्म में वचन का बैन, पुराण का पुरान, गम्भीर का गहरा सही युग्म है, जबकि कपाट का कपड़ा गलत है। इसका सही तद्भव शब्द कपाट-किवाड़ होगा।


Related Questions - 1


‘गोधूम’ शब्द का तद्भव है-


A) गेहूँ
B) गाय
C) गोबर
D) गोधन

View Answer

Related Questions - 2


एक तद्भव शब्द है-


A) पंजर
B) पंचाली
C) पंडित
D) पंजीरी

View Answer

Related Questions - 3


‘उबटन’ शब्द का तत्सम रुप है-


A) उर्द्धतन
B) उपलेपन
C) उपःलेपन
D) उद्धर्तन

View Answer

Related Questions - 4


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।

 

अट्टालिका


A) अटारी
B) कमरा
C) हँसी
D) कम

View Answer

Related Questions - 5


‘बेंत’ का तत्सम रुप है-


A) वेन्त
B) वेत्र
C) वेन्त्र
D) वेंतृ

View Answer