Question :

कौन-सा तद्भव शब्द है?


A) फणि
B) दही
C) नम्र
D) नासिका

Answer : B

Description :


दही तद्भव शब्द है, इसका तत्सम रुप दधि है। फणि, नम्र तथा नासिका तत्सम शब्द हैं। इनके तद्भव क्रमशः फन, नरम तथा नाक हैं।


Related Questions - 1


एक तद्भव शब्द है-


A) अटल
B) आतुर
C) अतिथि
D) अजिर

View Answer

Related Questions - 2


‘देवर’ का तत्सम शब्द है-


A) देववर
B) द्विवर
C) दुवर
D) द्वितीयवर

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे लिखे प्रत्येक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए।


A) चाँद
B) चन्द्रमा
C) चन्दर
D) चन्द

View Answer

Related Questions - 4


तद्भव शब्द है-


A) सुर्ख
B) शत
C) ढाई
D) भक्त

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सा शब्द तत्सम है?


A) क्षेत्र
B) गधा
C) गाय
D) घर

View Answer