Question :

निम्नलिखित शब्दों में से तद्भव शब्द को पहचानिए।


A) पाषाण
B) कंगण
C) प्यासा
D) पक्ष

Answer : C

Description :


प्रश्नगत शब्दों के तद्भव-तत्सम रुप हैं-

 

तद्भव    -    तत्सम

पाहन   -    पाषाण

कंगन   -    कंगण

प्यासा   -   पिपासु

पंख   -    पक्ष


Related Questions - 1


‘तत्सम’ शब्द का चयन कीजिए-


A) शेर
B) बब्बर शेर
C) व्याघ्र
D) बाघ

View Answer

Related Questions - 2


‘एकल’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) अकल
B) अकिल
C) अकेला
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से तत्सम शब्द कौन-सा है?


A) शिखा
B) चंदा
C) रात
D) बात

View Answer

Related Questions - 4


उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।

 

अट्टालिका


A) अटारी
B) कमरा
C) हँसी
D) कम

View Answer

Related Questions - 5


‘गृद्ध’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) गीधना
B) गृध
C) गीधी
D) गीध

View Answer