Question :

संस्कृत से हिंदी में प्रयुक्त मूल शब्द से वर्तमान स्थायी तद्भव रुप तक पहुँचने के मध्य में, संस्कृत के अशुद्ध या टूटे-फूटे स्वरुप में प्रयुक्त होने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?


A) तत्सम
B) विदेशी
C) देशज
D) अर्द्धतत्सम

Answer : D

Description :


संस्कृत से हिन्दी में प्रयुक्त मूल शब्द से वर्तमान स्थायी तद्भव रुप तक पहुँचने के मध्य में, संस्कृत के अशुद्ध या टूटे-फूटे स्वरुप में प्रयुक्त होने वाले शब्द ‘अर्द्धतत्सम’ कहलाते हैं।

 

तत्सम - किसी भाषा के मूल शब्द को ‘तत्सम’ कहते हैं।

विदेशी शब्द - विदेशी भाषाओं से हिन्दी भाषा में आए शब्दों को ‘विदेशी शब्द’ कहते हैं।

देशज - वे शब्द है, जिनकी व्युत्पत्ति का पता नहीं चलता।


Related Questions - 1


निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए शब्द का तद्भव रुप है।


A) अभिलाषा
B) इच्छा
C) ईख
D) उल्लू

View Answer

Related Questions - 2


‘कर्पट’ शब्द का तद्भव रुप है-


A) कटरना
B) कपाट
C) कपड़ा
D) कपट

View Answer

Related Questions - 3


‘इलाचयी’ का तत्सम शब्द है-


A) एला
B) इला
C) अला
D) अल्ला

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित शब्दों में से कौन तत्सम है?


A) कुक्कुर
B) कुत्ता
C) पिल्ला
D) कूकुर

View Answer

Related Questions - 5


‘फूल’ शब्द का तत्सम रुप है।


A) पुष्प
B) पुष्पक
C) पुप्फ
D) कली

View Answer